February 22, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

हमारा आंगन हमारे बच्चे’ कार्यक्रम का आयोजन

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

बेसिक शिक्षा और बाल विकास विभाग के संयुक्त संयोजन में ‘हमारा आंगन हमारे बच्चे’ कार्यक्रम का आयोजन बीआरसी बेलहरी पर किया गया। मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मृत्युंजय तिवारी बब्लू ने विद्यालयों के विकास में हर सम्भव सहयोग का वादा किया। कहा कि विकास का मूल शिक्षा है। सरकार का उद्देश्य बच्चों को गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा उपलब्ध कराना है। इसलिए जरूरी है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षक व विद्यालय प्रबंध समिति के जिम्मेदार इस दिशा में सार्थक पहल करना सुनिश्चित करें, हम हर कदम पर साथ मिलेंगे।
खंड शिक्षा अधिकारी राजीव गंगवार ने ‘हमारा आंगन हमारे बच्चे’ कार्यक्रम पर विस्तृत चर्चा किया। कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य निपुण भारत मिशन एवं प्री प्राइमरी शिक्षा का सार्वभौमीकरण है। छोटे बच्चों को शिक्षित करने की जितनी जिम्मेदारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और शिक्षकों की है, उतनी ही नियमित उपस्थिति का ध्यान रखने की जिम्मेदारी अभिभावकों की भी है। बच्चों को इस प्रकार शिक्षा दी जाए कि उनके मानसिक क्षमता का विकास हो। शिक्षा के प्रति उनका उत्साह बना रहें। एसआरजी आशुतोष कुमार सिंह तोमर ने प्री प्राइमरी शिक्षा के महत्व एवं उसका क्रियान्वयन विद्यालयों में कैसे हो, इस पर प्रकाश डाला।
इससे पहले उच्च प्राथमिक विद्यालय हल्दी की छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इसके साथ ही 35 बच्चों को शैक्षिक सामाग्री से सम्मानित किया गया। इस मौके पर आंगनबाड़ी सुपरवारजर इंदू यादव, प्राशिसं के ब्लाक अध्यक्ष शशिकांत ओझा, मंत्री संतोष सिंह, एआरपी लक्ष्मी नारायण, अजय गुप्त, श्रीप्रकाश मिश्र, ब्रजेश उपाध्याय, प्रभात सिंह, जीवेश सिंह, मंजूर हुसैन, कमला सिंह, आशा गुप्ता, राजीव दूबे, हरेकृष्ण, अमित वर्मा, पंकज सिंह, संजीव राय, सुमीत कुमार, जितेन्द्र कुमार इत्यादि मौजूद रहे। संचालन बीके पाठक ने किया।
आकर्षण का केन्द्र रही टीएलएम प्रदर्शनी

‘हमारा आंगन हमारे बच्चे’ कार्यक्रम में आकर्षण का केन्द्र शिक्षिका प्रिया सिंह, सारिका पांडेय, अमृता पांडेय, स्वास्तिका मिश्रा व सोनी तिवारी द्वारा स्वनिर्मित टीएलएम मॉडल की प्रदर्शनी रही। प्रदर्शनी का अवलोकन मुख्य अतिथि मृत्युंजय तिवारी बब्लू, बीईओ राजीव गंगवार व एसआरजी ने किया। इस दौरान शिक्षिकाओं ने अपने स्वनिर्मित टीएलएम से बच्चों को पढ़ाने के तरीके बहुत ही सहज ढ़ंग से बताए।