Wednesday, October 29, 2025
HomeUncategorizedमानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
सर्व सेवा संस्थान, नवरतनपुर-रसड़ी, नवानगर बलिया द्वारा विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कोथ गॉव में किया गया। यह मानसिक स्वास्थ्य दिवस 10 अक्टूबर को हर वर्ष मनाया जाता है इस सप्ताह का मुख्य उद्देश्य लोगों को मानसिक स्वास्थ्य कि प्रति लोगों को जागरूक करना। हर पॉच व्यक्ति में से एक व्यक्ति किसी न किसी रूप में मानसिक स्वास्थ्य बीमारी के लक्षण से पीड़ित है।
इस अवसर पर सिंधराज ने बताया कि आज के वर्तमान परिवेश में हम विभिन्न समस्याओं से ग्रसित है जैसे- बेरोजगारी, गरीबी, बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएं आदि। इन समस्याओं के कारण हम मानसिक रूप से बीमार हो रहे है साथ ही यह हमारे सेहत पर गहरा प्रभाव डाल रहा है जिसके फलस्वरूप हमें चिंता, अवसाद, तनाव आदि मानसिक बीमारी पकड़ लेती है। हमें इन बीमारीयों के बारे में सचेत होना होगा। हमें अपने सेहत का विशेष खयाल रखना होगा जैसे- योगा, खान-पान, शारीरिक व्यायाम आदि। इस वर्ष मानसिक स्वास्थ्य का थीम ’कार्यस्थल पर मानसिक स्वास्थ्य का समर्थन’ रखा गया है।
इस अवसर पर परमानन्द ने बताया कि हाल ही में भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास संस्थान (एनआईएमएचआर) सीरोह, मध्य प्रदेश में स्थापना किया है जहॉ पर मानसिक स्वास्थ्य से सम्बन्धी मूल्यांकन, निदान, पुनर्वास आदि कार्य संचालित है। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने चिंता , तनाव, अवसाद, आत्मघाती विचारों और अन्य मानसिक स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं का सामना करने वाले लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए 24/7 टोल-फ्री हेल्पलाइन ’किरण’ शुरू की है।
इस अवसर पर सुनिल कुमार प्रजापति, नागेन्द्र यादव, पवन, अरविन्द्र, प्रिंस एवं डी एड विशेष शिक्षा-श्रवण बाधिता व बौद्धिक अक्षमता के छात्र उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments