
शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)
बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद स्वामी शुकदेवानंद महाविद्यालय की इकाई द्वारा, राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस (अभाविप स्थापना दिवस) के साप्ताहिक कार्यक्रम के अंतर्गत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
अभाविप स्वामी शुकदेवानंद महाविद्यालय इकाई के इकाई अध्यक्ष करण प्रताप सिंह ने बताया कि एवीबीपी के स्थापना दिवस, राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के अवसर कॉलेज इकाई द्वारा, साप्ताहिक कार्यक्रमों के अन्तर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओ जैसे सामान्य ज्ञान, खेल कूद, कुश्ती व छात्राओं के लिए ऋतुमति जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी श्रंखला मे आज के सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के कार्यक्रम के दौरान संयोजक सारस्वत पाण्डेय ने बताया कि बुधवार को अभाविप के जिला प्रमुख ब्रजेश कुमार सवर्ण एवं सह जिला प्रमुख रवि कांत शुक्ला के निर्देशन में प्रतियोगिता का आयोजन सम्पन्न हुआ है, जिसमें सैकड़ो छात्र एवं छात्राओं ने स्वामी शुकदेवानंद महाविद्यालय के वाणिज्य संकाय में हुई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया । प्रतियोगिता का परिणाम घोषित होने के पश्चात प्रतिभागी जो शीर्ष स्थान प्राप्त करेंगे उनको सम्मानित किया जाएगा, शेष सभी को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। इस आयोजन में कार्यक्रम की सह संयोजिका साक्षी सिंह, महाविद्यालय इकाई उपाध्यक्ष राजन ठाकुर, आंदोलन प्रमुख सूर्यांश रघुवंशी , सह मंत्री अभिषेक सिंह, वैभव गुप्ता, अभिषेक मिश्रा, जानकी मौर्या सहित महाविद्यालय इकाई के कार्यकर्ता व सैकड़ो प्रतिभागी छात्र छात्रा उपस्थित रहे।
More Stories
तालाब से मिला 15 वर्षीय किशोर का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी
सात लोगों पर एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
सलेमपुर में आरएसएस का वन विहार कार्यक्रम संपन्न