राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के तत्वाधान में हुआ आयोजन
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)सलेमपुर नगर के बुद्धा हॉस्पिटल पर हॉस्पिटल संचालक मदन मोहन तिवारी के नेतृत्व और एल केम लेबोरेट्री के सहयोग से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सेवा विभाग द्वारा जिला देवनगर नगर सलेमपुर के तत्वाधान में निःशुल्क एन सी बी जांच और बी एम डी (अस्थि खनिज घनत्व (बीएमडी) परीक्षण यह मापता है कि आपकी हड्डी के किस क्षेत्र में कितना कैल्शियम और अन्य प्रकार के खनिज हैं।) की जांच की गई जिसमे सैकड़ों की संख्या में लोगो ने हिस्सा लिया और निःशुल्क जांच शिविर का लाभ उठाया ।इस दौरान आर एस एस जिला प्रचारक सचिन ,जिला करवा प्रचारक करुणेश ,जिला संपर्क प्रमुख दानवीर ,नगर प्रचारक देवनगर देवराज, नगर संपर्क प्रमुख नित्यानंद ,सेवा प्रमुख मधुरेश राय,अभिषेक डॉ निधि त्रिपाठी, डॉ अभिनव आदि लोग उपस्थित रहे ।
More Stories
रामजानकी मार्ग भूमि बचाओ संघर्ष समिति के प्रतिनिधी मंडल ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
कवरेज कर रहे पत्रकार से कोतवाल कर्नलगंज ने की अभद्रता, छिनवा लिया फोन
सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम-एसपी ने सुनी समस्याएं