Tuesday, December 23, 2025
HomeUncategorizedनि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन

नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के विकास‌‌खण्ड खोराबार कार्यालय के निकट दत्तात्रेय दीप फाउण्डेशन, के तत्वाधान में एक नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य खंड कार्यालय आने वाले और आस-पास के ग्रामीणों को उनकी आंखों की स्वास्थ्य जांच करवाने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करना था।
शिविर में गोरखपुर से आए नेत्र चिकित्सक डा. पराग अग्रवाल की टीम ने बड़ी संख्या में लोगों की आंखों की जांच की।
डा. पराग अग्रवाल ने बताया यह शिविर विशेष रूप से उन लोगों के लिए आयोजित किया गया था। जिन्हें अपनी आंखों की समस्याओं के बारे में जानकारी नहीं थी या वे इलाज कराने में सक्षम नहीं थे।
जांच शिविर में आए लोगों ने फाउंडेशन के इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि “यह एक अत्यंत सराहनीय कदम है। इस तरह के प्रयासों से समाज के गरीब और जरूरतमंद वर्ग को अपनी आंखों की जांच करवाने का एक बेहतरीन अवसर मिला है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments