![](https://rkpnewsup.com/wp-content/uploads/2025/02/1000601203-1024x464.jpg)
शिक्षा, संस्कार, संगति, सन्मति, और स्वावलंबन करेगा आपका भविष्य सुरक्षित–चेयरमैन, जी एम एकेडमी
सलेमपुर (राष्ट्र की परम्परा)। नगर के ख्यातिप्राप्त विद्यालय जी एम एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बारहवीं कक्षा का विदाई कार्यक्रम के साथ साथ आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष चेयरमैन डॉ. श्री प्रकाश मिश्र एवं अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।
तत्पश्चात् ग्यारहवीं की छात्राओं अनिष्का, सानू,आंचल, दिव्या, गरिमा, जीया, पलक, मधु, जुनैद, राज, अर्पित, प्रिंस, जिज्ञासा आदि के द्वारा अनेकों मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए गये।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि की भूमिका का निर्वहन कर रहे विद्यालय के पूर्व छात्र एवं आईएएस के इंटरव्यू से लौटे विशाल तिवारी एवं डा. डी. वाइ.पाटिल से एमबीबीएस के अंतिम वर्ष के छात्र तथा अभिषेक मिश्रा ने बारहवीं के छात्र छात्राओं को जीवन में सफल होने के अनेकों टिप्स देते हुए कठिन परिश्रम द्वारा अपना लक्ष्य पूरा करने की सलाह देते हुए अनवरत शिक्षा लेकर एवं अनुशासित जीवन द्वारा इतिहास रचने का मंत्र दिया।
विद्यालय के चेयरमैन डॉ. श्री प्रकाश मिश्र ने शिक्षा, संस्कार, संगति, सन्मति एवं स्वावलंबन के द्वारा अपने अपने भविष्य को संवारने की सलाह देते हुए कहा कि अपने माता-पिता के सपनों को साकार करें। विशिष्ट अतिथि रवि तिवारी ने भी सभी बच्चों को अपनी शुभकामनाएं दीं।
![](https://rkpnewsup.com/wp-content/uploads/2025/02/1000601166-1024x464.jpg)
विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी ने स्वरचित कविता ‘सूरज जैसा दिखना है तो, सूरज जैसा तपना सीखो’ सुनाकर सबको भाव विभोर कर दिया। इसके साथ ही परीक्षा में सफलता पाने के लिए अनेकों महत्वपूर्ण सलाह दिया।
समस्त अध्यापक अध्यापिकाओं ने सभी बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उनके मंगलमय जीवन की कामना करते हुए उन्हें नमः आंखों से विदा किया। सभी छात्र-छात्राओं को विद्यालय का स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके अच्छे परीक्षा परिणाम की शुभकामनाएं सभी अतिथियों द्वारा दी गईं।
अंत में भारतीय परंपरा एवं विद्यालय के कार्यक्रम के अनुसार दही एवं गुड़ खिलाकर उनके मंगलमय जीवन की कामना सभी के द्वारा की गई।
कार्यक्रम का संचालन ग्यारहवीं के विद्यार्थियों अनुष्का, साक्षी एवं अरमान द्वारा किया गया।
More Stories
डीएम ने अधिशाषी अभियंता, विद्युत का रोका वेतन
जन्म प्रमाण पत्र के लिए भटकते लोग, बिचौलियों की चांदी
न्यायिक अधिकारी ने जिला कारागार का किया निरीक्षण