Friday, October 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशगणेश उत्सव से पूर्व बच्चों की रचनात्मक कार्यशाला का आयोजन

गणेश उत्सव से पूर्व बच्चों की रचनात्मक कार्यशाला का आयोजन

इंदिरापुरम/गाजियाबाद (राष्ट्र की परम्परा )
26 अगस्त मंगलवार को सनराइज ग्रीन, इंदिरापुरम में आगामी गणेश उत्सव के शुभारंभ से पूर्व, क्लब हाउस में एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य, बच्चों में सृजनशीलता, भारतीय संस्कृति एवं पर्यावरण-संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना शामिल है।
इस अवसर पर 100 से अधिक बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने अपने गणपति की प्रतिमा स्वयं अपने हाथों से मिट्टी से निर्मित किए। आयोजन समिति ने बच्चों को पारंपरिक विधियों के साथ-साथ पर्यावरण-मित्र तरीके से प्रतिमा निर्माण के महत्व की जानकारी दी। बच्चों द्वारा बनाई गई प्रतिमाओं में न केवल उनकी श्रद्धा और भक्ति झलकी, बल्कि उनकी कल्पनाशक्ति और कौशल भी देखने को मिला।
गणेश उत्सव समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि इस वर्ष का उत्सव विशेष रूप से हाथ से बनी गणेश प्रतिमाओं को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है। इसका उद्देश्य समाज में यह संदेश देना है कि मिट्टी की प्रतिमा से पर्यावरण सुरक्षित रहता है और परंपरा भी जीवित रहती है।
गणेश उत्सव का शुभारंभ 27 अगस्त 2025 को होगा, जिसमें स्थापना, सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन संध्या, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता तथा 8 पहर का भोग आदि आयोजन किए जाएंगे। समिति ने सभी क्षेत्रवासियों से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर उत्सव की गरिमा और उल्लास में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments