Sunday, December 21, 2025
HomeUncategorizedविद्यार्थियों के बौद्धिक क्षमता को बढ़ावा देने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन

विद्यार्थियों के बौद्धिक क्षमता को बढ़ावा देने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन

शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)l जैतीपुर क्षेत्र के त्रिमधुरम बैसरा ट्रस्ट ने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास, खेल-कूद और बौद्धिक क्षमता को बढ़ावा देने के लिए प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
कबड्डी प्रतियोगिता में क्षेत्र के 13 इंटर कॉलेजों ने प्रतिभाग किया। इस रोमांचक मुकाबले में श्रीलटूरी लाल इंटर कॉलेज, जैतीपुर की टीम विजेता रही, जिसे 21,000 रुपये नकद, ट्रॉफी और मेडल से सम्मानित किया गया। शान इंटर कॉलेज, कटरा की टीम उप-विजेता रही और उन्हें 11,000 रुपये नकद, ट्रॉफी और मेडल प्रदान किए गए।
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में क्षेत्र के 21 इंटर कॉलेजों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में प्रसाद विद्यामंदिर कटरा की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जिन्हें तीन लेनोवो टैबलेट, ट्रॉफी और मेडल दिए गए। आदर्श इंटर कॉलेज कटरा की टीम द्वितीय स्थान पर रही और उन्हें तीन साइकिल, ट्रॉफी व मेडल प्रदान किए गए। सेठ रामचन्द्र सिंह इंटर कॉलेज खड़सार ने तृतीय स्थान हासिल किया और उन्हें तीन स्मार्ट वॉच, ट्रॉफी व मेडल से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त, सभी प्रतिभागी विद्यालयों के प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति-पत्र भी प्रदान किए गए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज बंथरा के चेयरमैन डॉ. अशोक अग्रवाल रहें।वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में बरेली कॉलेज की जंतु विज्ञान विभाग की प्रोफेसर डॉ. बीनम सक्सेना उपस्थित रहीं। इस दौरान काफी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments