
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
शनिवार को पी• एम• श्री विद्यालय बरहज नंबर 1, नगर क्षेत्र गौरा बरहज देवरिया के प्रांगण में वार्षिकोत्सव, कैरियर गाइडेंस मेला व मां-बेटी मेला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमोद कुमार मिश्र, प्र• अ• द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद गौरा बरहज की अध्यक्ष श्वेता जायसवाल, विशिष्ट अतिथि बी• ई• ओ• देव मुनि वर्मा (नगर क्षेत्र) एवं बी• ई• ओ• ग्रामीण राजकिशोर रहे।
उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन पंकज शुक्ला द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में एसआरजी आदित्य नारायण गुप्ता व एआरपी आलोक गुप्ता, अमीर चन्द गुप्ता, सेवानिवृत भूतपूर्व प्रधानाचार्य गणेश प्रसाद मिश्रा, सभासद मुन्ना वर्मा, विनोद सोनकर, प्रदीप कुमार, योगेश्वर चौहान, सुमन गुप्ता, ममता विश्वकर्मा, मोहन लाल, निर्जला देवी अध्यक्ष जूनियर संघ ग्रामीण, उमेश चन्द,दीपक जायसवाल, सुप्रिया जायसवाल,जकी अहमद एवं बच्चों के अभिभावकगण उपस्थित रहें।
More Stories
लक्ष्य का मात्र 3.41% पौध उठान, अधिकांश विभागों की कार्यप्रणाली पर सवाल
7287 लीटर अवैध शराब का न्यायालय के आदेश पर विनष्टीकरण, “ऑपरेशन क्लीन” के तहत बड़ी कार्रवाई
मुलुंड में जरूरतमंदों को छाता वितरण कार्यक्रम संपन्न, कांग्रेस प्रवक्ता राकेश शेट्टी रहे आयोजक