April 27, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मिर्गी के बारे में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)

पर्पल डे के अवसर पर सर्व सेवा संस्थान नवरतनपुर द्वारा मिर्गी के बारे में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन रसड़ी एवं सबदरा गॉव में किया गया संस्थान के अध्यक्ष परमानन्द ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मिर्गी रोग से प्रभावित एवं होने के कारण लक्षण व प्रबंधन के बारे में लोगों को जागरूक करना इस अवसर पर ममता प्रजापति ने बताया कि अचानक झटके (दौरे) आना अचानक बेहोशी असामान्य हरकतें करना आंखों का एक ही जगह ठहर जाना सिर में दर्द और उलझन महसूस होना मांसपेशियों का अकड़ना या ढीला पड़ जाना आदि जैसे लक्षण हो सकतें है लक्षण कि पहचान कर उचित इलाज कराना आवश्यक होता है इस अवसर पर सिंधराज, नागेन्द्र यादव, अरविन्द, प्रिंस एवं डी एड विशेष शिक्षा श्रवण बाधिता व बौद्धिक अक्षमता के छात्र उपस्थित रहे।