देवरिया,(राष्ट्र की परम्परा डेस्क)
महिला कल्याण विभाग, देवरिया के तत्वावधान में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम (RKSK) के सहयोग से किशोर अनुकूल स्वास्थ्य क्लीनिक (Adolescent Friendly Health Clinics) पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सलेमपुर में किया गया।

कार्यक्रम में हब फॉर इम्पावरमेंट ऑफ वूमेन, देवरिया की जेंडर स्पेशलिस्ट मंशा सिंह ने किशोर एवं किशोरियों को प्रत्यक्ष रूप से स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ते हुए विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने क्लीनिकों के कार्य संचालन, परामर्श सेवाओं, स्वास्थ्य परीक्षण, मानसिक स्वास्थ्य, पोषण, नशा मुक्ति परामर्श तथा प्रजनन स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं पर चर्चा की। साथ ही किशोरियों को अपने स्वास्थ्य और भविष्य के प्रति सजग रहने की प्रेरणा दी।

स्वास्थ्य विभाग के अभिसरण से आयोजित विशेष जागरूकता सत्र का विषय था— मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन (Menstrual Hygiene Management)। इस अवसर पर वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रशासक नीतू भारती ने किशोरियों को मासिक धर्म से जुड़ी भ्रांतियों और कुप्रथाओं के बारे में जानकारी दी तथा स्वच्छता बनाए रखने के व्यावहारिक उपाय बताए।

वन स्टॉप सेंटर की मनोवैज्ञानिक मीनू जायसवाल ने विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए महिलाओं एवं बालिकाओं से संबंधित कानूनों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि जागरूकता ही सशक्तिकरण की पहली सीढ़ी है और किशोरावस्था में सही दिशा-निर्देश से भविष्य सुरक्षित हो सकता है।

कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतिभागी किशोरियों को निःशुल्क सेनेटरी पैड्स का वितरण भी किया गया। इस पहल का उद्देश्य मासिक धर्म स्वच्छता को व्यवहारिक रूप से अपनाने के लिए प्रेरित करना और किशोरियों के स्वास्थ्य की रक्षा करना था।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में किशोर-किशोरियाँ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं स्थानीय समुदाय के लोग उपस्थित रहे।