Tuesday, October 28, 2025
Homeउत्तर प्रदेशविश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर कार्यक्रम अयोजन

विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर कार्यक्रम अयोजन

सिकन्दरपुर/बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। नवानगर स्थित न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर विश्व फार्मासिस्ट दिवस के पावन अवसर पर फार्मासिस्ट विवेक सिंह एवं उनके सहयोगियों द्वारा यह विशेष दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी फार्मासिस्टों ने एक-दूसरे को शुभकामनाएँ देते हुए फार्मासिस्ट दिवस के महत्व को साझा किया।

कार्यक्रम के दौरान विवेक सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि फार्मासिस्ट स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ हैं, जो न केवल दवाओं का वितरण करते हैं, बल्कि रोगियों को सही दवा सेवन, उसके दुष्प्रभाव तथा स्वास्थ्य संबंधी सावधानियों के बारे में भी जागरूक करते हैं। उन्होंने कहा कि आधुनिक चिकित्सा व्यवस्था में फार्मासिस्टों की भूमिका लगातार बढ़ रही है और उनकी जिम्मेदारी मरीजों को सुरक्षित व गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना है।

साथ ही, फार्मासिस्ट साथियों ने यह संकल्प लिया कि वे समाज को सस्ती, सुरक्षित और समय पर दवाएँ उपलब्ध कराने में हमेशा तत्पर रहेंगे। इस अवसर पर सभी ने सामूहिक रूप से मरीजों के लिए बेहतर परामर्श व सेवा प्रदान करने का भी वादा किया।कार्यक्रम के अंत में आपसी एकजुटता और सहयोग की भावना के साथ सभी ने विश्व फार्मासिस्ट दिवस को यादगार बनाने का संकल्प लिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments