सादुल्लानगर/बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)।शासन के मंशानुरूप मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए कृषि विभाग द्वारा संचालित अन्न,मिल्टस, पुनरोद्धार योजनान्तर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन बी आर सी रेहरा बाजार परिसर में कराया गया , जिसमें शिक्षा क्षेत्र के 50 पी एस /यूपीएस /कम्पोजिट बिद्दालयो के शिक्षकों ने भाग लिया ,
बी ई ओ रमेश कुमार ,एडीओ ए जी रणधीर सिंह ,बस्तुबिशेज्ञ अमित पाण्डेय ने बताया कि शासन के मंशानुरूप मोटे अनाज सावा कोदव रामदाना जौ मेडुसा ज्वार बाजारा उत्पादन कर कम लागत में किसान अच्छी आमदनी के साथ ही साथ ये अनाज स्वस्थ्य के लिए भी लाभदायक है , जो स्थानीय शिक्षक है वो मोटे अनाज की खेती शुरू करें और छात्र छात्राओं के अभिवावकों को भी प्रेरित करने की अधिकारियों ने अपील की ,इस अवसर पर एडीओ आई एस बी प्रदीप जैशील ,एडीओ एम आई बेद प्रकाश शुक्ला ,बी टीम उत्तम कुमार मौजूद रहे
More Stories
आयुर्वेदिक चिकित्सालय हैंडोवर होने से पहले ही बदहाल, स्थिति में
स्वच्छ भारत योजना के तहत घर-घर बनेगा शौचालय खंड विकास अधिकारी
सामाजिक उत्थान के मसीहा मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर विशेष