
492 अभ्यर्थियों ने किया प्रतिभाग, 142 युवाओं को प्राप्त हुआ रोजगार
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, डी०डी०यू०-जी०के०वाई०, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन एवं सेवायोजन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, चकदही में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया।
जिला समन्वयक, कौशल विकास मिशन ने जानकारी दी कि रोजगार मेले में कुल 492 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया तथा 11 प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा प्रतिभाग कर युवाओं का चयन किया गया। इन कंपनियों में जीएमआर स्मार्ट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन प्रा० लि०, टाटा ऑटोकॉम्प गॉशियन ग्रीन एनर्जी सॉल्यूशंस प्रा० लि०, एलिकॉन ग्रुप, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, हीरो साइकिल्स, जीनस पॉवर इंफ्रा, क्वेस कॉर्प, बेस्ट इंटरनेशनल प्रा० लि०, समवर्धना मोटरसन एडसिस टेक लिमिटेड, टाटा मोटर्स, द हायरिंग कंपनी शामिल रहींl
रोजगार मेले के माध्यम से कुल 142 युवाओं का विभिन्न पदों के लिए चयन किया गया। मेले में चयन प्रक्रिया के लिए कंपनियों द्वारा साक्षात्कार एवं दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया संपन्न कराई गई।
इस अवसर पर जिला समन्वयक, कौशल विकास मिशन, नोडल प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, जिला सेवायोजन अधिकारी, एम०आई०एस० प्रबंधक, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य जनपद के प्रशिक्षित युवाओं को विभिन्न निजी क्षेत्रों में रोजगार के अवसर प्रदान करना तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाना रहा। आयोजन को प्रतिभागियों एवं कंपनियों दोनों ने सराहा।
More Stories
यातायात नियमों के उल्लंघन पर 106 का चालान, 4 सीज
हत्या के प्रयास में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
“नाथपंथ और योग” पुस्तक के आवरण का कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने किया विमोचन