शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)l जिले के गढ़िया रंगीन के ग्राम पंचायत रामपुर में रविवार को विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। यहां स्थित प्राचीन शिव मंदिर जो सैकड़ों साल पुराना है, जहां आस्था व श्रद्धा के साथ पूजा अर्चना करने आये श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं पूरी होती हैं। यहाँ पर भव्य मेला का भी आयोजन हर वर्ष किया जाता है। यह मंदिर भोलेनाथ की प्राचीन मंदिर के रूप में दूर दूर तक प्रसिद्ध है,यहाँ सच्चे मन से शिव भगवान के दर्शन के लिए आये हुए भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती हैं। रविवार को ग्राम पंचायत रामपुर के लोगों ने माघी पूर्णिमा के अवसर पर भोले नाथ के मंदिर परिसर में विशाल भण्डारा का आयोजन किया , जिसमे हजारों की संख्या में आये भक्त गणों ने प्रसाद ग्रहण किये।
इस अवसर पर डॉ अजय पाल, दीनदयाल, रामशरण, वीरेंद्र श्रीवास्तव, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, मोरपाल, झंडू भगत,सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
More Stories
वीर बालक दिवस पर गोष्ठी का आयोजन
विद्यालय का वार्षिकोत्सव मनाया गया
गोदान व बापूधाम एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव के लिए सांसद को सौंपा ज्ञापन