November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

एक दिवसीय संगोष्ठी एवं उन्नमुखीकरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)14 सितम्बर…विद्यालय प्रबन्ध समिति के सचिव एवं ग्राम प्रधान के एक दिवसीय संगोष्ठी एवं उन्नमुखीकरण कार्यक्रम बैतालपुर के ब्लॉक सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रभाकर राय एवं विशिष्ट अतिथि खण्ड विकास अधिकारी राजीव गुप्ता रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता खण्ड शिक्षा अधिकारी नवनीत कुमार चौबे ने की।
कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात शिक्षिका रागिनी सिंह द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया।


इसी क्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी नवनीत कुमार चौबे एवं खण्ड विकास अधिकारी राजीव गुप्ता द्वारा मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर, अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। स्वागत के इसी क्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा खण्ड विकास अधिकारी को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के अगले चरण में विकास क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत अधिकारी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमे प्रमिल पांडेय, राजीव मिश्र, सत्येंद्र यादव, उमेश चंद्र, नन्हे सिंह रहे। इसी क्रम में उत्कृष्ट कार्य हेतु करंज, भुड़ीपाकड़, चैनपुर, पहाड़पुर, सुरचक, सोहसा, जमुना, सिरजम, परसौना, महुआडीह, सेखौना, बटुलही, औरा चौरी, कोइलगड़हा, अहलादपुर मरकडी और नेरुई अमवा के प्रधान को भी प्रशस्ति पत्र देकर उनके द्वारा कराए गए कार्यों की सराहना की गई।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि कायाकल्प के 19 पैरामीटर में बैतालपुर के लगभग 82 प्रतिशत विद्यालय पूर्ण हो चुके है। कही कोई समस्या आती है तो संबंधित विद्यालय हमे अवगत कराएं हम उसका निदान ब्लॉक स्तर से कराने में सहयोग करेंगे।
मुख्य अतिथि ने संबोधित करते हुए कहा कि बैतालपुर को हमे प्रगति के पथ पर अग्रणी रखना है। उन्होंने कहा कि जहाँ भी समस्या उसे हमें अवगत कराये हम उसका निदान कराने में पूरे मनयोग से मदद करेंगे।


खण्ड विकास अधिकारी ने कहा कि जहाँ भी विवाद की स्थिति नही है वहाँ की समस्या जल्द दूर करने हेतु उचित कार्य किया जाएगा।
कार्यक्रम के पश्चात ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रभाकर राय जी ने जिन ग्राम पंचायत में समस्या थी उनके सचिव, प्रधान और प्रधानाध्यापक से व्यक्तिगत मिलकर उसके समाधान के लिए चर्चा की। जिसकी सभी ने सराहना की।


इस अवसर पर एडीओ आइएसबी ज्ञान सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष संजय मिश्रा, मंत्री जय प्रकाश मणि, जूनियर शिक्षक संघ की अध्यक्ष हेमा त्रिपाठी, ब्लॉक अध्यक्ष कृपा नारायण सिंह, शिक्षक नीरज श्रीवास्तव, विवेकानन्द शर्मा, नीरज शर्मा, राकेश चतुर्वेदी, संतोष सिंह, शैलेश श्रीवास्तव, बृजेश मणि, सचिव रत्नेश दुबे, संतोष कुमार सिंह, कीर्ति देव पांडेय, प्रीति देसाई, वंदना मल्ल, संदल मणि, चंद्रप्रभा सिंह, पुष्पा देवी, सुनीता देवी, मालती देवी आदि उपस्थित रहे।

संवादाता देवरिया…