December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

विधिक जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन

मऊ(राष्ट्र की परम्परा)
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,लखनऊ द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुक्रम में जनपद न्यायाधीश रामेश्वर के मार्गदर्शन में 26.04.2023 को अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,मऊ अभिनय कुमार मिश्रा एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्वेता चौधरी द्वारा संयुक्त रूप से जिला कारागार का निरीक्षण/विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।
विधिक जागरूकता शिविर में बन्दियों को प्ली बार्गेनिंग,सीआरपीसी 436 ए, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध निःशुल्क विधिक सहायता एवं नशीली दवाओं के घातक दुष्परिणामों और रिट पिटीशन 4/21 के तहत आपराधिक मामलों में जमानत गारंटी के नीति निर्धारण के बावत बन्दियों हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,मऊ द्वारा विधिक सहायता उपलब्ध किये जाने के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। इस दौरान बन्दियों से उनके मुकदमें की विधिक प्रक्रिया के सम्बंध में जानकारी प्राप्त कर उपस्थित लीगल एड डिफेंस काउंसिल को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान कारागार में कुल 745 बन्दी निरुद्ध है। जिसमें कुल 21 महिला बन्दी है, तथा किशोर बन्दियों की संख्या 19 है।
अभिनय कुमार मिश्रा, अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ,मऊ ने बताया कि उत्तर प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव हेतु अधिसूचना राज्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा जारी की गयी है, उक्त को दृष्टिगत रखते हुए राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार 13.05.2023 के स्थान पर 21.05.2023(दिन रविवार) को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। उक्त लोक अदालत में वादकारी गण अपने लंबित मामलों का निस्तारण कराकर इस अवसर का लाभ उठाये।