
मानवाधिकार दिवस पर आमजन को दी गयी विधिक जानकारी
मऊ(राष्ट्र की परम्परा)
राज्य विधिक सेवा प्राधिरकण,लखनऊ के तत्वावधान में जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,मऊ रामेश्वर एवं अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,मऊ अभिनय कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में शनिवार को, मानवाधिकार दिवस के अवसर पर तहसील विधिक सेवा समिति घोसी मानवाधिकारों के प्रति आमजन को विधिक जानकारी प्रदान किये जाने हेतु, सचिव तहसील विधिक सेवा समित उमेश कुमार सिंह द्वारा तहसील घोसी के सभागार कक्ष में विधिक जागरुकता शिविर आयोजित किया गया।
शिविर के दौरान उपस्थित जन को तहसीलदार उमेश कुमार सिंह द्वारा मानवाधिकार के तहत आमजन, को दिये गये अधिकारों के बारे में जानकारी प्रदान की गयी एवं तहसील विधिक सेवा समिति के कार्यो के बारे में भी जागरुक किया गया। उनके द्वारा बताया गया कि, सन 1948 से आज के दिन को अंर्तराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के रुप में मनाया जाता है। अधिवक्ता हूमा रिजवी काउंसलर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय द्वारा शिविर में उपस्थित जन को ए0डी0आर0 मैकेनिज्म के तहत, मीडिएशन के बारे में न्याय प्राप्ति हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा, उपलब्ध निःशुल्क विधिक सहायता के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी। उक्त आयोजित शिविर का संचालन अनिल कुमार मिश्रा अधिवक्ता द्वारा किया गया।
उक्त शिविर में स्थायी लोक अदालत के सदस्य अभिषेक कुमार गौरव नायब तहसीलदार राघवेन्द्र मणि त्रिपाठी, अधिवक्ता सज्जाद हूसैन, पैनल अधिवक्ता सौरभ कुमार राय व शिवधनी गुप्ता व पी0एल0वी0 श्रीराम यादव, और ममता विश्वकर्मा एवं तहसील घोसी के कर्मचारीगण, आमजन उपस्थित रहे।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम