मऊ(राष्ट्र की परम्परा)
जनपद के ख्वाजा जहांपुर व चंद्रभानपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत दो वार्डों में शिविर लगाया गया। कार्यक्रम के दौरान अलग-अलग विभागों द्वारा लाभार्थियों को कई योजनाओं से लाभ दिया गया। शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निशुल्क हेल्थ चेकअप की सुविधा भी दी गई थी। इसके अलावा जरूरी दवाइयां भी निःशुल्क बांटी गईं।
भाजपा जिलाध्यक्ष नूपुर अग्रवाल ने शिविर में योजनाओं के स्टॉल में पहुंचकर अधिकारियों तथा लाभार्थियों से वार्ता की।
भाजपा जिलाध्यक्ष नूपुर अग्रवाल ने बताया कि केंद्र सरकार की जनहितकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरूआत की गई है । योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की कड़ी में शहर के वार्ड 9और वार्ड 11 में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर का आयोजन किया गया।
जिलाध्यक्ष ने कहा की शिविर में स्थानीय लोगों द्वारा स्वनिधी योजना, आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड , प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना आदि के लिए पंजीयन कराया गया। वहीं विश्वकर्मा योजना के साथ शिविर का लाभ लेने के साथ ही स्वास्थ्य का परीक्षण भी किया गया। विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों ने अपना अनुभव साझा किया । शिविर में मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही विश्वकर्मा योजना,आयुष्मान भारत,नल-जल मिशन, पीएम आवास योजना,स्टार्टअप योजना, मुद्रा लोन योजना, पीएम स्वनिधि योजना जैसी केंद्रीय योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर में आए हितग्राहियों ने बताया कि यहां आने से उन्हें शासन की बहुत सी महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी मिली है। जिसका लाभ अब उन्हें मिलेगा, उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन पाने वाली महिलाओं ने बताया कि पहले वे चूल्हे में खाना बनाती थी जिससे निकलने वाले धुुएं से उन्हे स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझना पड़ता था, किंतु अब मोदी सरकार की उज्जवला योजना से बड़ी राहत मिली है। अब उन्हें खाना बनाने में आसानी होती है।इस अवसर पर कृष्ण कांत राय, राघवेंद्र राय, शर्मा, मयंक मद्धेशिया, हिमांशु राय, प्रतीक जायसवाल, बृजेश गुप्ता, आकाश मल्ल, शिव चौहान, सहित अन्य लाभार्थी व अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे।
More Stories
रामजानकी मार्ग भूमि बचाओ संघर्ष समिति के प्रतिनिधी मंडल ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
कवरेज कर रहे पत्रकार से कोतवाल कर्नलगंज ने की अभद्रता, छिनवा लिया फोन
सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम-एसपी ने सुनी समस्याएं