November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

“शिक्षा में वैज्ञानिक सोच” विषय पर व्याख्यान का आयोजन

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। सेवा समिति बनवारी लाल इण्टरमीडिएट कॉलेज द्वारा “देवरहा बाबा स्मृति व्याख्यान”के अंतर्गत “शिक्षा में वैज्ञानिक सोच” विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान के मुख्य वक्ता डॉ राधेश्याम त्रिपाठी प्रोफेसर एवं पूर्व विभागाध्यक्ष, भौतिकी विभाग काशी हिंदू विश्वविद्यालय ने संबोधित करते हुए कहा, कि फिजिकल साइंसेज और लाइफ साइंसेज ने मानव को अद्भुत शक्तियां प्रदान की हैं। आज का मनुष्य अपने भाग्य का निर्माता स्वयं है, और यह विज्ञान और प्रौद्योगिकी के विकास का प्रतिफल है। उन्होंने कहा,कि विज्ञान और प्रौद्योगिकी का वर्तमान विकास क्लास रूम और प्रयोगशाला से होकर गुजरा है ।शिक्षा में वैज्ञानिक सोच का परिणाम यह है,कि” चंदा मामा दूर के लोरी” सुनाने वाला भारतीय समाज चंद्रयान की सफलता के माध्यम से अंतरिक्ष को निरंतर नापने की प्रक्रिया में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा, कि अभी भी भारत को विज्ञान शिक्षक और शोध की दिशा में प्रभावी कदम उठाने होंगे ।प्रोफेसर तिवारी ने इस अवसर पर यह भी कहा,कि माध्यमिक शिक्षा वह स्टेज है,जहां से छात्र अपने अध्ययन की दिशा को तय करता है। विज्ञान शिक्षण को और सशक्त बनाने के लिए सरकारों को माध्यमिक विद्यालयों के प्रयोगशालाओं को अति आधुनिक बनाने पर जोर देना चाहिए, क्योंकि विज्ञान शिक्षण सिद्धांत और प्रयोग के दो पहियों पर चलता है। विज्ञान शिक्षण मनुष्य के ज्ञान के साथ-साथ कौशल के विकास का एक महत्वपूर्ण उपक्रम है। प्रधानाचार्य डॉ अजय मणि त्रिपाठी ने मुख्य वक्ता को अंग वस्त्र, पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अजय मणि त्रिपाठी ने मुख्य वक्ता का स्वागत एवं परिचय देते हुए कहा, कि प्रोफेसर राधेश्याम त्रिपाठी जैसे लोग जब लोक शिक्षण और जागरूकता उत्पन्न करने वाले कार्यक्रमों में प्रभावी भूमिका निर्वाह करेंगे ,तब समाज को विज्ञान शिक्षण की दिशा में विशेष प्रेरणा प्राप्त होगी। मुख्य वक्ता ने कार्यक्रम के प्रश्नोत्तर काल में छात्र-छात्राओं के विज्ञान संबंधी जिज्ञासाओं का समाधान किया।विषय प्रस्तावना श्री अनिल कुमार मिश्र प्रवक्ता,गणित ने रखा।कार्यक्रम का संचालन डॉ राजेश मिश्र एवं धन्यवाद ज्ञापन श्री अखिलेश कुमार पांडेय ने किया। उक्त अवसर पर मेजर बीडी पांडेय, अशोक कुमार चौहान, डॉ अरविंद कुमार शुक्ला,डॉ शिवधारी प्रसाद, संजयानन्द पांडेय,अजय कुमार पांडेय, रमाशंकर चौरसिया, श्रीमती सुमन सिंह, संजीव कुमार पाठक, अविनाश कुमार बरनवाल, देवव्रत श्रीवास्तव,गुलाब चन्द्र चौरसिया एवं डॉ ओमप्रकाश गुप्ता आदि उपस्थित रहे।