देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
अगस्त क्रांति के अमर शहीद रामचंद्र विद्यार्थी के शहादत दिवस पर देवरिया जिलामुख्यालय स्थित नागरी प्रचारिणीसभा मे चौदह अगस्त को अखिल भारतीय प्रजापति महासंघ द्वाराआयोजित एक भव्य समारोह मे समाज सेवी एवं अखिल भारतीय प्रजापति महासंघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता समाजवादी चिंतक रामविलास प्रजापति को प्रजापति समाज द्वारा प्रजापति रत्न की उपाधि से विभूषित किया गया।
इनके अतिरिक्त इस अवसर पर पृथ्वीनाथ प्रजापति पूर्व प्रधानाचार्य को महात्मा सन्तराम बीए सम्मान से सम्मानित किया गया । समाज के प्रति समर्पित रहने और उत्कृष्ट समाज सेवा के लिए रोपनछपरा निवासी बब्बन प्रजापति, मटियरा लार निवासी जयप्रकाश, पथरदेवा निवासी और महासंघ के जिलाध्यक्ष मुरारी प्रसाद, ग्राम चोरडिहा निवासी रामविलास बडे बाबू,छपरा नदु आ निवासी रामप्रीत, नोनियापट्टी निवासी रामनिवास अवकाशप्राप्त अध्यापक, पथरहट निवासी हरिगोविंद इन्जीनियर, शहीद रामचंद्र विद्यार्थी क छोटे भाई रामबडाई, घुरहूराम अध्यापक, अखिल भारतीय प्रजापति महासंघ के उत्तर प्रदेश सचिव डाक्टर नथुनी प्रजापति, गोरखपुर निवासी डाक्टर ओमप्रकाश, ग्यानचन्द प्रजापति, समाजवादी पार्टी के देवरिया जिलाध्यक्ष ब्यास यादव, पूर्व सांसद रमाशंकर विद्यार्थी को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
More Stories
आयुर्वेदिक चिकित्सालय हैंडोवर होने से पहले ही बदहाल, स्थिति में
स्वच्छ भारत योजना के तहत घर-घर बनेगा शौचालय खंड विकास अधिकारी
सामाजिक उत्थान के मसीहा मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर विशेष