

संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)। भारतीय जनता पार्टी की जिला स्तरीय एक महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को मुख्यालय पर हुईl जिसमें विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारियों की रूपरेखा तैयार की गई। बैठक भाजपा जिलाध्यक्ष जगदंबा प्रसाद श्रीवास्तव की अध्यक्षता एवं मुख्य अतिथि यात्रा के जिला प्रभारी संदीप तिवारी की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि संदीप तिवारी ने कहा कि केंद्र सरकार के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओ को समाज के अंतिम पायदान तक पहुंचाने, इसके प्रति जागरूकता एवं जन भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से देशव्यापी विकसित भारत संकल्प यात्रा चल रही है। जो देश के सभी जिलों की सभी ग्राम पंचायत और शहरी निकायों में जायेगी।
यात्रा को सफल बनाने के लिए जिलाध्यक्ष जगदंबा प्रसाद श्रीवास्तव ने अपनी टीम के साथ चर्चा बाद बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा समावेशी विकास की दिशा मे एक सार्थक पहल है। इसके जरिये देश के कोने-कोने मे समाज के सभी वर्गो तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है। लोगों को स्वच्छता, बिजली, आवास, रोजगार आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्य योजनाओ के बारे मे लोगो को विस्तार से जानकारी देना है।
श्री श्रीवास्तव ने कहा कि यात्रा के दौरान विभिन्न प्रकार की गतिविधियां यथा स्वास्थ्य शिविर, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सरकारी योजनाओ के पंजीकरण आदि का आयोजन होगा साथ ही माई भारत पोर्टल पर युवाओ का पंजीकरण किया जायेगा। कार्यक्रमो को सफल बनाने के लिए विभिन्न स्तरों पर समिति गठित कर पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी गई।
इसके पूर्व बैठक का प्रारंभ पं. दीनदयाल उपाध्याय और डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर वन्देमातरम के गायन से हुआ व कार्यक्रम का सफल संचालन कौशलेंद्र सिंह ने किया।
बैठक मे प्रमुख रूप से वरिष्ठ नेता अर्जुन राय, ज्ञानेंद्र मिश्र, मंडल अध्यक्ष संतविदर पाल जज्जी, उपाध्यक्ष ई. सुधांशु सिंह, जिला मीडिया प्रभारी ब्रह्मानंद पांडेय, विनोद पांडेय, अनिरुद्ध निषाद, गणेश पांडेय, विकास गुप्ता, श्रवण अग्रहरी अनिल पांडेय, गौरव निषाद, अत्रेश श्रीवास्तव, राजू भारती, भगवानदास, विरेन्द्र शुक्ला रामनैन, राजू गुप्ता, भरतभुआल इनद्रशेन सिंह आदि उपस्थित रहे।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस