कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव प्रशांत कुमार द्वितीय ने सर्वसाधारण को सूचित करते हुए बताया कि, उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के निर्देशानुसार जिला जज/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर, अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में आर्बीट्रेशन के निष्पादन वादों के निस्तारण हेतु 21जनवरी शनिवार को दोपहर 2:00 बजे से, सिर्फ आर्बीट्रेशन के निष्पादन वादों के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया था।
परन्तु जनपद न्यायाधीश के निर्देशानुसार 21 जनवरी दिन शनिवार को मौनी अमावस्या के अवसर पर अवकाश होने के कारण, 22 जनवरी रविवार को प्रातः 10 बजे से सिर्फ आर्बीट्रेशन के निष्पादन वादों के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया है।
अतः सभी से अनुरोध है कि जिस किसी का आर्बीट्रेशन से सम्बन्धित वाद लम्बित है, वे अपने वाद उक्त विशेष लोक अदालत में निस्तारित कराकर विशेष लोक अदालत को सफल बनावे।
![](https://rkpnewsup.com/wp-content/uploads/2023/01/IMG-20230112-WA0029-1024x768.jpg)
More Stories
टेम्पो पलटने से एक युवक मौत चार हुए घायल
जान हथेली पर रख प्रतिदिन आते जाते हैं सैकड़ों नौनिहाल, जिम्मेदार मौन
पुलिस ने पेट्रोल पंपों पर मिश्रित पेट्रोल देने वाले गिरोह को पकड़ा, दो गिरफ्तार