November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पत्रकारिता के संदर्भ में आजमगढ़ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन

आज़मगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा)
आजमगढ़ महोत्सव-2023 के अन्तर्गत जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में पत्रकारिता के सन्दर्भ में आजमगढ़ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने समस्त मीडिया बन्धुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह आजमगढ़ महोत्सव जनपद आजमगढ़ का है, हम लोग केवल उसके सूत्रधार हैं, आयोजक है। उन्होने कहा कि आजमगढ़ के हर वर्ग को इस महोत्सव के साथ जोड़ने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि जब इतना बड़ा कोई आयोजन होता है तो कोई ना कोई गलतियां जरूर होती हैं, उसको नजर अंदाज करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जहां हम कोई गलती कर रहे हैं, मीडिया का कार्य एक निंदक के रूप में भी होता है और निंदा करना आपका सबसे बड़ा दायित्व और कर्तव्य है, यह बताना कि हम कहां गलत है, हमें कहां सुधार की आवश्यकता है, यह आपका पूर्ण दायित्व है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता के महत्व को नापा और तौला नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में जिन लोगों की मुख्य भूमिका रही, वे राजनेता के साथ-साथ पत्रकार भी थे, क्योंकि उस समय जनता के साथ संवाद समाचार पत्रों एवं मैगजीन के माध्यम से ही संभव था।आप सभी ने आजमगढ़ महोत्सव के साथ ही अन्य कार्यक्रमों का बहुत ही अच्छे से कवरेज किया है, इसके लिए मैं आप सभी का आभारी हूं। आशा करते हैं कि इससे निष्पक्ष रूप से इसे आप आगे भी रखेंगे। यह महोत्सव भी शासन के निर्देश पर हो रहा है।जिलाधिकारी ने कहा कि मुझे आशा हैं कि आजमगढ़ महोत्सव की तरह ही और भी कार्यक्रम आप लोगों के सहयोग से करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि आजमगढ़ महोत्सव-2023 में जिन लोगों को किन्हीं कारणों से अवसर नहीं मिल पाया है, उन्हें हम लोग आगे अवसर देते रहेंगे। आप सभी ने अपना कीमती समय यहां पर दिया और हम लोगों को अपना मार्गदर्शन दिया, इसके लिए जिला प्रशासन की तरफ से एवं महोत्सव की आयोजन समिति की तरफ से जिलाधिकारी ने मीडिया बन्धुओं को धन्यवाद दिया।इसी के साथ ही वरिष्ठ पत्रकारों ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आजाद भगत सिंह, अशोक कुमार एवं प्रिण्ट/इलेक्ट्रानिक मीडिया के वरिष्ठ एवं सम्मानित पत्रकार उपस्थित रहे।