July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

स्वरोजगार स्थापना हेतु एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि उ0प्र0 सरकार की, मंशानुरूप उ०प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड कुशीनगर द्वारा 4 मार्च, शनिवार को स्वरोजगार स्थापना हेतु राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पडरौना जनपद कुशीनगर के प्रागंण में, एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित जागरूकता शिविर में लगभग 80 अभ्यर्थी उपस्थित रहे, जिन्हें सरकार द्वारा संचालित रोजगार परक योजना के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देतु हुए, आत्म निर्भर भारत की सपना को साकार करने हेतु स्वयं का उद्यम स्थापित करने एवं कैसे प्रोजेक्ट बनाया जाएगा, कैसे संचालित योजनाओं में आवेदन किया जाएगा, उद्योग स्थापना से लेकर विपणन तक की पूरी जानकारी उपस्थित अभ्यर्थियों को दी गयी । इस अवसर पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कुशीनगर के प्रधानार्चाय एन०पी० प्रजापति, पारस नाथ संस्थापक, लीड बैकं अधिकारी सुनील त्यागी, सहायक प्रबन्धक, जिला उद्योग केन्द्र, कुशीनगर, कौशल विकास मिशन से श्रीवास्तव, ए०के० सिहं जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, कुशीनगर, के०एम० पाण्डेय, प्रशासनिक अधिकारी, आर0 के0 यादव स०वि० के द्वारा अपने उद्बोधन में , स्वरोजगार स्थापना में किन-किन बातों का ध्यान आवश्यक है, विस्तार से बताया गया। उपस्थित जन मानस द्वारा जागरूकता शिविर के आयोजन पर उपस्थित सभी अधिकारियों द्वारा बताये गये, जानकारी के लिए धन्यबाद ज्ञापित किया गया।