December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

आर.आर.सिंह की पुण्यतिथि पर मुफ्त मेडिकल कैंप एवं शस्त्र क्रिया निदान शिविर का आयोजन

मुम्बई ( राष्ट्र की परम्परा )
मुंबई के पुर्व महापौर स्व.आर.
आर.सिंह की पुण्यतिथी पर आर.आर.
एजुकेशनल ट्रस्ट एवं मुलुंडसिटीजन चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में मुफ्त मेडिकल कैंप तथा गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों के लिये मुफ्त शस्त्र क्रिया निदान व मुफ्त शस्त्र क्रिया शिविर का आयोजन मातोश्री गंगूबाई संभाजी शिंदे हॉस्पिटल,
श्रीनगर,ठाणे, नेत्र जांच तथा अल्प दरों पर चश्मा और श्रवण यंत्र महात्मा आई हॉस्पिटल मुलुंड पूर्व द्वारा, शनिवार 10.2.2024 को प्रातः 9.30 बजे से दोपहर 2बजे तक आर.आर.एजुकेशनल ट्रस्ट सभागृह,म्हाडा,मुलुंड पूर्व पर किया गया है।
इस मेडिकल कैंप का उद्घाटन प्रो.
वर्षा गायकवाड(अध्यक्ष मुंबई कांग्रेस)
करेंगी। सम्मानित अतिथी के रूप में बी.के.तिवारी (वरिष्ठ कांग्रेस नेता) उपस्थित रहेंगे।
इस शिविर में निदान किये गये सभी
जरूरत मंद लोगों की एंजियोप्लास्टी,
बायपास सर्जरी,मुतखडा (स्टोन),
कैंसर,घुटना बदलने की शस्त्र क्रिया,
हड्डी की शस्त्र क्रिया,स्त्री रोग शस्त्र क्रिया,युरो सर्जरी तथाअन्य रोगों पर जरूरी शस्त्र क्रिया मातोश्री गंगूबाई संभाजी शिंदे हॉस्पिटल,श्रीनगर,ठाणे पर की जायेगी।
आयोजक डॉ.आर.आर.सिंह ने सभी जरूरत मंद लोगों से इस अवसर का लाभ उठाने का अनुरोध किया है।