Sunday, October 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशनिःशुल्क हेल्थ कैंप का आयोजन

निःशुल्क हेल्थ कैंप का आयोजन

गाजियाबाद(राष्ट्र की परम्परा)
शनिवार को इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल के तत्वाधान में और उजागर फाउंडेशन के सहयोग से सनराइज ग्रीन इंदिरापुरम सोसाइटी में मेगा हेल्थ चेकअप कैंप लगाया गया, जिसमें 100 से अधिक लोग निःशुल्क चिकित्सा सेवाओं से लाभान्वित रहे।
ए ओ ए के सचिव सुचित सिंघल ने बताया की कैंप का शुभारंभ सुबह 10.30 बजे से किया गया, जिसमे निशुल्क डॉक्टर सलाह और फिजिशियन, शिशु विशेषज्ञ, डाइटिटेशन, रेस्पिरेटरी की सलाह के साथ साथ निःशुल्क बीपी, शुगर, आंखो की जांच, बीएमआई, बीएमडी, पीएफटी, और ईसीजी की भी निःशुल्क सुविधा उपलब्ध रही, उजागर फाउंडेशन की ओर से सचिन सोनी, शिवानी जैन और अरविंद सिंह ने आयोजक योगेश श्रीवास्तव, डॉक्टर ईशान गुप्ता, डॉक्टर अदिति बंदोनी, डॉक्टर श्रेष्ठा सिंह आदि का जनकल्याण कार्य के लिए अभिवादन किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments