Friday, December 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशनि:शुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन

नि:शुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)।
ग्राम सभा बरसीपार ब्लाक सलेमपुर मे हरनहीं चौराहा स्थित बृजेश यादव के आवास पर संत रविदास समाज कल्याण संस्थान सलेमपुर के सौजन्य से नि:शुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन स्थानीय आजाद नर्सिंग होम सलेमपुर के चिकित्सकों द्वारा किया गया । जिसमे 49 मरीजों की जाँच की गयी , लगभग 23 जरूरत मन्द लोगों को नि:शुल्क दवा भी बितरित की गयी ।संत रविदास समाज कल्याण संस्थान की तरफ से आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए 300 रूपये में जनता चश्मा भी बितरित करने की योजना के अन्तर्गत 14 लोगों के लिए चयनित किया गया । संस्थान के मुख्य संयोजक डा अवधेश कुमार गौतम ने बताया कि आगामी बुद्धवार बृहस्पतिवार तक जनता चश्मा बनवाकर बृजेश यादव जी की मकान पर उपलब्ध करा दिया जाएगा और लाभार्थी को उपलब्ध करा दिया जाएगा ।इस शिविर में आजाद नर्सिंग होम की तरफ से डा निखिल विनय ( डी आप्थ), नदीम सिद्दीकी , मैनेजर पवन कुमार एवं कुमार सौरभ के साथ पांच अन्य कर्मचारियों के अलावा क्षेत्र के कई गणमान्य लोग भी मौजूद थे ।अन्त मे बृजेश ने क्षेत्रीय गणमान्य ब्यक्तियों , संस्थान के संयोजक एवं आजाद नर्सिंग होम की पूरी टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं झूलन पाण्डेय समाजसेवी ने आजाद नर्सिंग होम सलेमपुर की पूरी टीम को सम्मानित किया और ग्रामवासियों का आभार ब्यक्त किया और कहा कि जनहित के लिए यह बहुत ही प्रशंसनीय कार्य है और ऐसे कार्यक्रम आयोजित होते रहना चाहिए। हरेन्द्र गौतम हरनही ने भी सबका आभार ब्यक्त किया ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments