December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

स्वंतत्रता दिवस के अवसर पर पुरुष/महिला वर्ग की क्रास कन्ट्री दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
क्रीड़ाधिकारी रवि कुमार निषाद ने बताया कि जिला खेल कार्यालय कुशीनगर के तत्वाधान में 15 अगस्त, 2023 को 05 किमी० एवं 03 किमी० पुरुष/महिला वर्ग का क्रास कन्ट्री दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जो 15 अगस्त, 2023 को प्रात: 07:00 बजे स्टेडियम परिसर के अन्दर ही किया जायेगा,।इस प्रतियोगिता में किसी भी उम्र का प्रतिभागी भाग ले सकता है ।प्रवेश नि:शुल्क है उक्त्त प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रात: 06:00 बजे उपस्थित होकर अपना पंजीकरण कराकर भाग ले सकते है।
क्रीड़ाधिकारी ने प्रतियोगिता में जनपद कुशीनगर के समस्त धावकों से अनुरोध किया है कि 15 अगस्त, 2023 को अधिक से अधिक लोग प्रतिभाग करने का कष्ट करें।इसमें विजयी प्रतिभागियों को खेल विभाग की तरफ से आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा।