November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

तनाव प्रबंधन एवं मानव कल्याण पर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

वाराणसी(राष्ट्र की परम्परा)
मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय के निर्देशन में वाराणसी मंडल पर पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली अपनाने एवं स्वास्थ्य के लिए प्राकृतिक संसाधनों के उपयोग एवं संरक्षण हेतु प्रेरित करने करने के लिए मिशन लाइफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार 03 जून,2023 को पूर्वोत्तर रेलवे के मंडल चिकित्सालय में ‘मिशन लाइफ’ के अंतर्गत तनाव प्रबंधन एवं मानव कल्याण पर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन करके किया गया ।
कार्यक्रम का आरंभ करते हुए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर आर .जे.चौधुरी ने सभी अभ्यागतो का स्वागत किया एवं मिशन लाइफ के अंतर्गत ईको फ्रेंडली व्यवहार करने,कार्य अधिकता के तनाव के प्रबंधन और उसकी विधि तथा स्वास्थ्यवर्धक मिलेट्स(मोटे अनाजों ) का सेवन करने के बारे में बताया । तत्पश्चात मनोचिकित्सक डॉ निशांत के द्वारा कर्मचारियों को उनके तनाव दूर करने में ध्यान एवं चेतन अवस्था के उपयोग का सोदाहरण व्याख्यान प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर आलोक केशरवानी ने पर्यावरण में हो रहे जलवायु परिवर्तन से मानव स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभावों से बचने हेतु, लाइफस्टाइल फार एनवायरनमेंट फ्रेंडली अपनाने पर बल दिया।
सेमिनार के दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा आर जे चौधुरी,वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर आलोक केशरवानी,अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आर आर सिंह,अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा सुनन्दा चतुर्वेदी,अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा निरज कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा कल्पना दूबे,सहायक मंडल चिकित्साधिकारी डा निशांत,डा मोनिका शुक्ला तथा डा ममता सिंह समेत मंडल चिकित्सालय के कर्मचारी एवं भारी संख्या में रेल कर्मचारियों के परिजन उपस्थित थे ।
कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर आलोक केशरवानी उपस्थित कर्मचारियों एवं उनके परिजनों को पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली अपनाने एवं पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई। तदुपरान्त उन्होंने सेमिनार के सभी वक्ताओं और श्रोताओं का धन्यवाद ज्ञापन किया ।