
सिकन्दरपुर /बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
गुरुवार को विश्व हीमोफीलिया दिवस के रूप में दुनिया भर में हीमोफीलिया, वॉन विलेब्रांड रोग और अन्य वंशानुगत रक्तस्राव विकारों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है इसी क्रम में सर्व सेवा संस्थान, नवरतनपुर, नवानगर, बलिया द्वारा रसड़ी ग्राम में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर ममता प्रजापति ने बताया कि हीमोफीलिया एक आनुवांशिक विकार है जो आमतौर पर पुरूषों को होती है औरतों द्वारा फैलती है। हीमोफीलिया रोग है जिसमें शरीर से बाहर बहता हुआ रक्त श्राव जमता नहीं है। जिसके कारण चोट या दुर्घटना में यह जानलेवा साबित होता है क्योंकि रक्तश्राव का बहना जल्द बंद नही होता है।
More Stories
सीएम आवास के बाहर युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास, पुलिस ने बचाई जान
मुख्य सचिव शशिप्रकाश गोयल स्वास्थ्य कारणों से छुट्टी पर, एपीसी दीपक कुमार को मिला अतिरिक्त प्रभार
मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार R P सिंह हटाए गए, अंजना सिरोही को अतिरिक्त प्रभार