April 20, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

सिकन्दरपुर /बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

गुरुवार को विश्व हीमोफीलिया दिवस के रूप में दुनिया भर में हीमोफीलिया, वॉन विलेब्रांड रोग और अन्य वंशानुगत रक्तस्राव विकारों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है इसी क्रम में सर्व सेवा संस्थान, नवरतनपुर, नवानगर, बलिया द्वारा रसड़ी ग्राम में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर ममता प्रजापति ने बताया कि हीमोफीलिया एक आनुवांशिक विकार है जो आमतौर पर पुरूषों को होती है औरतों द्वारा फैलती है। हीमोफीलिया रोग है जिसमें शरीर से बाहर बहता हुआ रक्त श्राव जमता नहीं है। जिसके कारण चोट या दुर्घटना में यह जानलेवा साबित होता है क्योंकि रक्तश्राव का बहना जल्द बंद नही होता है।