December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

विधि के शोधार्थी की मौखिकी परीक्षा संपन्न

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के विधि विभाग के शोध छात्र अभिषेक दूबे का डा. आशीष कुमार शुक्ला के निर्देशन में करप्शन एण्ड डिवैल्यूवेशन आफ पब्लिक इन्टरेस्टॅ इन ब्यूरोक्रेटिक गवर्ननेंस: ए ज्यूरीडिकल स्टडी आफ इन्डियन सिनारियो विषयक शोध की मौखिकी परीक्षा गुरुवार को सम्पन्न हुई।
शोध छात्र अभिषेक दूबे ने वाह्य परीक्षक बीएचयू ला स्कूल के प्रोफेसर डा. रजनीश पटेल द्वारा शोध शीर्षक से सम्बन्धित पूछे गये सभी प्रश्नों का उत्तर कुशलतापूर्वक दिया।
विधि संकाय के अधिष्ठाता प्रो. डॉ. अहमद नसीम ने वाह्य परीक्षक का स्वागत किया। पूर्व अधिष्ठाता एवं वर्तमान वरिष्ठ प्रोफेसर डा. जितेन्द्र मिश्र ने विषय पर विस्तृत टिप्पणी करते हुए, शोध छात्र को बधाई दी।
अन्त में शोध पर्यवेक्षक डा. आशीष कुमार शुक्ला ने वाह्य परीक्षक का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर विधि विभाग के अध्यापकगण डा. वेद प्रकाश राय, डा. टी एन मिश्रा, डा. शैलेष सिंह, डा. ओम प्रकाश सिंह, डा. मनीष कुमार राय, डा. शिवपूजन सिंह, डा. अभय मल्ल, डा. रजनीश श्रीवास्तव, डा. वन्दना सिंह, डा. आलोक कुमार, डा. सुमनलता चौधरी अन्य विभागों से डा. विस्मिता पालिवाल, डा.अमित उपाध्याय, डा. मनीष पांडेय, डा. सूर्यकांत त्रिपाठी, डा. मीतू सिंह, डा. अभिषेक शुक्ला, डा. सर्वेश शुक्ल समेत बीएएलएलबी के समस्त शिक्षक, विभाग के शोध छात्र आदि उपस्थित रहे|