कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि शासन स्तर से प्राप्त निर्देशों के क्रम में जनपद के सफाईकर्मियों की तैनाती संबंधी नीति निर्धारित की जा रही है।उन्होंने बताया कि नगर निगमों एवं नगर पंचायतों में राजस्व ग्राम सम्मिलित हो जाने से सफाईकर्मियों की संख्या ग्राम स्तर पर अपेक्षा से अधिक हो गई है। ऐसे में जनपद भदोही में तैनाती के लिए इच्छुक सफाईकर्मियों से विकल्प पत्र मांगे गए हैं।सफाईकर्मियों को कर्मचारी अनुक्रमांक, पिता का नाम, जन्म तिथि, नियुक्ति तिथि, गृह जनपद तथा भदोही के लिए विकल्प शपथ पत्र सहित समस्त विवरण प्रस्तुत करना होगा।
इसे भी पढ़ें –https://rkpnewsup.com/grant-from-birth-to-death-will-be-given-through-construction-worker-registration/
जिला पंचायत राज अधिकारी ने सभी सहायक विकास अधिकारियों (पंचायत) को निर्देशित किया है कि विकास खंडों में तैनात सफाईकर्मियों से भदोही में तैनाती हेतु इच्छुक कर्मचारियों का फोटोयुक्त शपथ पत्र पर विकल्प प्राप्त कर निर्धारित प्रारूप में एक सप्ताह के भीतर सूचना उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।