महिला को पीटकर घर से निकाला,

शाहजहांपुर (राष्ट्र की परम्परा) अल्हागंज कस्बे के पीरगंज मोहल्ले में एक विवाहिता के साथ हैवानियत की हदें पार कर दी गईं। आरोप है कि 25 वर्षीय तरन्नुम को पति, सास-ससुर और ननदोई ने मिलकर बुरी तरह पीटा, गालियां दीं और घर से बाहर निकाल दिया। इतना ही नहीं, दहेज में मिला कीमती सामान भी ननदोई धीरे-धीरे उठाकर ले गया।
तरन्नुम ने आरोप लगाया कि उसकी सास अपने दामाद के साथ मिलकर उसे लगातार प्रताड़ित करती रही। शारीरिक और मानसिक यातनाओं से तंग आकर वह महिला थाना पहुंची और न्याय व सुरक्षा की गुहार लगाई। पीड़िता का कहना है कि उसे अपनी जान का खतरा है और प्रशासन को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।