
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन ने गुरुवार को आह्वाहन पर निजीकरण के विरोध में काला फीता बांध कर सभी अवर अभियंता एवं प्रोन्नत अभियंता कार्य किए एवं शाम को 5 बजे से अधीक्षण अभियंता कार्यालय देवरिया पर विरोध सभा भी किया गया ।
जनपद सचिव अमर प्रसाद की अध्यक्षता में विरोध सभा किया गया एवं उनके द्वारा कहा गया कि निजीकरण किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं है ,संगठन इसका विरोध करता है । क्षेत्रीय अध्यक्ष अवधेश कुमार द्वारा कहा गया कि प्रबंधन को निजीकरण की बिडिंग प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से रोक लगानी चाहिए । क्षेत्रीय सचिव शशांक चौबे द्वारा कहा गया कि इसमें मुख्यमंत्री को हस्तक्षेप कर निजीकरण प्रक्रिया को रोकना चाहिए। इस दौरान कार्तिक वर्मा ,भूपेंद्र कुमार ,रामप्रवेश ,गोरख गुप्ता ,कमलेश कुमार ,प्रमोद , इरफानुल्लाह अंसारी ,मिथिलेश कुमार,राजा कुमार,लवलेश सिंह आदि अवर अभियंता उपस्थित रहे।
