Wednesday, January 14, 2026
HomeUncategorizedपराविधिक स्वयं सेवक बनने का अवसर, आवेदन 08 जनवरी तक

पराविधिक स्वयं सेवक बनने का अवसर, आवेदन 08 जनवरी तक

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद न्यायाधीश मोहन लाल विश्वकर्मा के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश देवेन्द्र नाथ गोस्वामी द्वारा जनपद में पराविधिक स्वयं सेवक भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत अध्यापक, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, चिकित्सक, महिला स्वयं सहायता समूहों की सदस्य, सामाजिक कार्यकर्ता, विभिन्न समितियों के सदस्य, जनपद अथवा प्रदेश स्तर के खिलाड़ी, ट्रांजेंडर समुदाय के सदस्य अथवा कोई भी शिक्षित व्यक्ति जो सामाजिक सेवा में रुचि रखता हो, आवेदन करने के लिए पात्र है।
पराविधिक स्वयं सेवक भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 08 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है। इच्छुक अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय, न्यायालय परिसर, संत कबीर नगर में संपर्क कर सकते हैं अथवा न्यायालय की वेबसाइट santkabirnagar.dcourts.gov.in पर विवरण देख सकते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments