Friday, October 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशआगराएफपीओ/सहकारी समितियों को 10 टन क्षमता की ऑयल एक्सट्रैक्शन यूनिट पाने का...

एफपीओ/सहकारी समितियों को 10 टन क्षमता की ऑयल एक्सट्रैक्शन यूनिट पाने का अवसर

आगरा (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। कृषि विभाग ने प्रदेश के पंजीकृत किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) और सहकारी समितियों के लिए 10 टन क्षमता की ऑयल एक्सट्रैक्शन यूनिट प्राप्त करने का सुनहरा अवसर प्रदान किया है। इच्छुक संस्थाएं 14 अगस्त से 31 अगस्त 2025 के बीच विभागीय पोर्टल agridarshan.up.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। उप कृषि निदेशक, आगरा श्री मुकेश कुमार ने बताया कि यह योजना केंद्र पोषित ‘नेशनल मिशन ऑन एडिबल ऑयल (ऑयलसीड्स)’ के तहत वर्ष 2025-26 के लिए संचालित है। चयनित एफपीओ/सहकारी समितियों को ऑयल एक्सट्रैक्शन यूनिट की स्थापना पर प्रोजेक्ट लागत का 33 प्रतिशत अनुदान (अधिकतम ₹9,90,000) प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि योजना के लिए पात्र वही एफपीओ होंगे जो कम्पनी अधिनियम/सहकारिता अधिनियम के तहत पंजीकृत हों। कम से कम 3 वर्ष का संचालन अनुभव रखते हों। 200 कृषक सदस्य हों। पिछले 3 वर्षों में औसत कारोबार ₹9 लाख से अधिक हो। किसानों की ₹3 लाख की इक्विटी हो। आवेदन प्रक्रिया पूर्णतः ऑनलाइन और पारदर्शी होगी। यदि लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होते हैं, तो जनपद स्तरीय समिति द्वारा ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से लाभार्थियों का चयन किया जाएगा। उप कृषि निदेशक ने प्रदेश के एफपीओ और सहकारी समितियों से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठाकर समय पर आवेदन करें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments