कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
जिला समाज कल्याण अधिकारी विपिन पाण्डेय ने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना संचालित की जा रही है जिसमें यूपीएससी, यूपीपीएसी, नीट, जे ई ई, एन डी ए, सी डी एस,की कोचिंग बुद्धा इण्टरमीडिएट कालेज, कुशीनगर के कमरा नं0 23 व 24 में संचालित की जा रही है। उ0प्र0 सरकार द्वारा यह कोचिंग निःशुल्क संचालित किया जाता है, जिसमें विषयवार अनुभवी अध्यापकों द्वारा लेक्चर प्रदान किया जाता है, तथा जनपद के • आई०ए०एस० एवं पी०सी०एस० अधिकारियों द्वारा मार्गदर्शन दिया जाता है। अध्ययनरत छात्र व छात्राओं को नोट्स एवं निःशुल्क पुस्तक उपलब्ध कराया जाता है। अगर आप पढ़ने हेतु इच्छुक हैं तो आपके पास एक सुनहरा अवसर है जिसके तहत आप विषय विशेषज्ञों द्वारा अच्छा मार्ग दर्शन प्राप्त कर सकते हैं। जो लेक्चर आपको प्राईवेट कोचिंग सेण्टर में फीस देकर प्राप्त होता है, यहाँ पर निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं। आपका सेलेक्शन लोकल काउंसलिंग द्वारा किया जायेगा।
इच्छुक छात्र/छात्राएं अपना रजिस्ट्रेशन कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी, कुशीनगर में किसी भी कार्यदिवस में तथा बुद्धा इण्टरमीडिएट कालेज, कुशीनगर में प्रत्येक दिन अपरान्ह 3:30 से 5:00 बजे तक करा सकते हैं।

Avatar photo

By RKP News गोविन्द मौर्य

I am govind maurya ( journalist ) NOTE- The reporter of that district will be responsible for every news posted on the online portal.