
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देशन में जनपद में “ऑपरेशन मजनू” अभियान चलाया गया। इस दौरान एंटीरोमियो टीमों ने स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, पार्क और बाजार क्षेत्रों में सघन चेकिंग की।अभियान का उद्देश्य छात्राओं और महिलाओं के साथ छेड़छाड़, अशोभनीय व्यवहार व अन्य आपत्तिजनक गतिविधियों पर रोक लगाना है। अभियान के दौरान 27 संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया। इनमें से 15 युवकों को सख्त चेतावनी देकर छोड़ा गया, जबकि एक के खिलाफ शांति भंग की आशंका में धारा 170 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई की गई। बाकी व्यक्तियों का सत्यापन कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।पुलिस ने स्कूल-कॉलेजों में जाकर छात्राओं को उनके अधिकारों की जानकारी दी तथा हेल्पलाइन नंबर 1090, 112 और 1930 की जानकारी देकर उन्हें निडर होकर पुलिस से संपर्क करने के लिए प्रेरित किया।एसपी विक्रान्त वीर ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। “ऑपरेशन मजनू” आगे भी सतत अभियान के रूप में जारी रहेगा। उन्होंने जनपदवासियों से अपील की कि किसी भी आपत्तिजनक गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।