Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशग्रामीण अंचल में हॉस्पिटल खोलना पुनीत कार्य: ब्रजेश पाठक

ग्रामीण अंचल में हॉस्पिटल खोलना पुनीत कार्य: ब्रजेश पाठक

बलिया( राष्ट्र की परम्परा)l प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि हॉस्पिटल और रिसर्च सेंटर बनाने का उद्देश्य और सोच यही होनी चाहिए कि गरीब जनता की कैसे मदद की जाए। यह ग्रामीणांचल में लोगों की सेवा करने के साथ पुनीत कार्य भी होगा।
डिप्टी सीएम बुधवार को रसड़ा क्षेत्र के पकवाइनार स्थित पटना गांव में बाबा रामदल सूरजदेव हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि यहां आने को लेकर मौसम से जुड़ी तमाम विषम परिस्थिति होने के बावजूद यहां पर आने का निर्णय किया। कहा कि बाबा रामदल सूरजदेव ग्रुप रसड़ा व आसपास के क्षेत्रों के बच्चों को पैरामेडिकल व स्नातक की पढ़ाई के लिए शिक्षा का मुख्य केंद्र है, इसके लिए यह संस्थान परिवार बधाई के पात्र हैं।
उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में जिस तरह स्वास्थ्य महकमे ने काम किया, पूरे विश्व में भारत और खासकर उत्तर प्रदेश उदाहरण बना। गरीब परिवार को राशन देकर उनको समय से भोजन भी सुनिश्चित कराया गया। हमारी सरकार की सोच हमेशा से गरीब व जरूरतमंदों की सेवा रही है।
डिप्टी सीएम पाठक ने कहा कि सीएचसी-पीएचसी में आने वाले प्रतिदिन के आंकड़े को देखा जाए तो 1.6 लाख से 1.80 हजार मरीज आते हैं। इसमें 10 से 12 हजार दुर्घटना का शिकार मरीज आते हैं। प्रदेश की जनता से अपील की है कि ट्रैक्टर ट्राली पर यात्रा कत्तई न करें। आठ हजार मरीज गंभीर रोग से ग्रसित आते हैं। पांच हजार ऑपरेशन रोजाना निःशुल्क हो रहा है। सभी मरीजों को उच्च कोटि का इलाज निःशुल्क कराने की जिम्मेदारी हमारी है और उसका निर्वहन बखूबी सरकार रही है।
प्रदेश सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि आज गुंडे माफिया या तो प्रदेश के बाहर हैं या जेल में हैं। एंटी रोमियो के जरिए मनचलों पर भी कार्रवाई की जा रही है। नतीजा हमारी बहन-बेटी आज सुरक्षित महसूस कर रही हैं। आखिर में उन्होंने सबको भरोसा दिलाया कि मैं आपका भाई हूं, बेटा हूं, जब भी किसी मुसीबत में याद करेंगे, सहयोग के लिए तत्पर रहूंगा। कार्यक्रम के अध्यक्ष सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने भी समारोह को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री को हास्पिटल के उद्घाटन के लिए बधाई दी। साथ ही उन्होंने ग्रामीण इलाके में 150 बेड का हास्पिटल खोलकर गरीबों को सस्ता इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए चेयरमैन मृगेंद्र बहादुर सिंह व व्यवस्थापक शिवेंद्र बहादुर सिंह की खूब प्रशंसा की।
मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मान किया गया। इसके बाद उन्होंने विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सरस्वती पूजन कर और फीता काटकर हास्पिटल का उद्घाटन किया। बाबा रामदल सूरजदेव परिवार की ओर से 51 किग्रा के माला से डिप्टी सीएम का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। संस्थापक/चेयरमैन मृगेंद्र बहादुर सिंह व कुंवर अतुल विक्रम सिंह ने उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को स्मृति चिह्न व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर नपा के चेयरमैन प्रतिनिधि वशिष्ठ नारायण सोनी, रूद्रप्रताप सिंह, पूर्व विधायक भगवान पाठक, हैदर अली टाइगर, प्राशिसं के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, रजनीश श्रीवास्तव, गोविंद नारायण सिंह, धर्मात्मा नंद, आशुतोष सिंह, जावेद अंसारी, अशोक श्रीवास्तव, अनिल सिंह, जितेंद्र सिंह, सुरेंद्र चौधरी, मुकेश सिंह, बलवंत सिंह, अनिल सिंह सेंगर, उदयनारायण, चंद्रशेखर सिंह, आदि रहे। संचालन सुभासपा प्रवक्ता सुनील सिंह ने किया। व्यवस्थापक व सुभासपा के प्रदेश महासचिव शिवेंद्र बहादुर सिंह ने सभी अतिथियों व उपस्थित लोगों के प्रति आभार जताया

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments