November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पवई बाजार में खुली नालियां दे रही हैं भयंकर बीमारियों को दावत

बाजार वासियों ने किया खुली नालियों पर ढक्कन और साफ सफाई की मांग

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा)
पवई बाजार में खुली एवं बजबजाती नाली संचारी रोग एवं मच्छरों के प्रकोप तथा विषैले कीटाडुओं से पैदा होने वाली भयंकर बीमारियों को दावत दे रहा है । बाजार में उठ रही बदबू से लोग परेशान हैं, सफाई के नाम पर सिर्फ कोरम पूरा किया जाता है । बाजार वासियों ने उच्चाधिकारियों से खुली नालियों पर ढक्कन लगवाने और नालियों की साफ सफाई की मांग की है ।
पवई बाजार में नाली बने तीन वर्ष से ऊपर हो गया है ,लेकिन नाली पर ढक्कन नही लगाया गया है , नाली की आज तक सफाई नहीँ हुई है , सफाई के नाम पर केवल कागजी कोरम पूरा किया जाता है, नाली में कचड़ा पानी भरा हुआ है और उठ रही बदबू से बाजार वासी परेशान हैं । जिससे संचारी रोग और मच्छरों के प्रकोप होना स्वाभाविक है , जबकि इसी पवई बाजार में ब्लाक मुख्यालय भी है । ब्लाक के अधिकारियों को यह नाली नजर नही आ रही है ।
नाली के साथ साथ यहाँ पर जोखन राजभर के मकान के बगल से भी नाली है , जिससे बाजार के नालियो का पानी उसी नाली से होकर ताल में जाता है । खुली नालियों की साफ सफाई न होने से बाजार वासियों में आक्रोश व्याप्त है
लल्लू ,महीप ,डॉ अवनीश सिंह ,राम बदन सिंह ,अमर बहादुर सिंह , दीना नाथ ,ज्ञान आदि लोगो की मांग है कि चौक से कलान रोड पर शीतला माता के मंदिर के गेट तक सड़क के दोनों तरफ बनी नाली की सफाई कराया जाय और जो दक्षिण से उत्तर की तरफ जो पुलिया के रास्ते नाली का पानी आता है उसकी भी सफाई कराया जाय , और खुली नालियों पर ढक्कन लगवाने की मांग किया है, जिससे दुर्गन्ध और संचारी रोग जैसे बीमारी से छुटकारा मिल सके। इस सम्बंध में पवई एडीओ पंचायत पारस नाथ यादव का कहना है कि कुछ नालियों की साफ सफाई कराई गई थी , शेष बची नालियों की शीघ्र साफ सफाई करा दी जाएगी ।