Sunday, November 2, 2025
Homeउत्तर प्रदेशनाले का खुला ढक्कन दुर्घटना को दे रहा दावत

नाले का खुला ढक्कन दुर्घटना को दे रहा दावत

भागलपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) मईल थाना क्षेत्र भागलपुर के सब्जी मंडी में बना हुआ नाला जिसका ढक्कन काफी दिनों से खुला पड़ा है, और कूड़े कचरे का अंबार लगा हुआ है। भागलपुर ब्लॉक पर लगभग हर प्रशासनिक लोगों का आना-जाना है लेकिन किसी का भी ध्यान इन सार्वजनिक स्थलों पर नहीं पड़ रहा है। आपको बता दे की भागलपुर के सब्जी मंडी में बरसों से बना हुआ नाला जो जगह-जगह खुला हुआ है कचरो का अंबार भरा हुआ है और इस नाले का ढक्कन खुला हुआ है,जबकि एक बार इसी जगह पर एक पिकअप फस गई थी और एक बाइक सवार इसमें गिर चुका है, फिर भी इस नाले का ढक्कन मनमाने तरीके से लगा दिया जाता है और छोड़ दिया जाता है। कई बार इसकी शिकायत यही के सेक्रेटरी से की जा चुकी है लेकिन सुनियोजित तरीके से इसका निर्माण नहीं हो रहा है और यह नाला दुर्घटना को दावत दे रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments