Wednesday, October 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशई-केवाईसी पूर्ण किसानों को ही मिलेगी किसान सम्मान निधि की अगली किस्त

ई-केवाईसी पूर्ण किसानों को ही मिलेगी किसान सम्मान निधि की अगली किस्त

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)l जिलाधिकारी संदीप कुमार ने किसान भाइयों के सूचनार्थ बताया है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत भारत सरकार से निर्देश प्राप्त हुआ है कि आगामी किस्त उन किसानों को प्राप्त होगी, जिनकी ई-केवाईसी पूर्ण हो चुकी है। जिन किसान भाइयों की ई-केवाईसी नहीं होगी, उनको आगामी किस्त के लाभ से वंचित होना पड़ सकता है। ई-केवाईसी का कार्य किसान भाई किसी सहज जन सेवा केंद्र पर जाकर करा सकते हैं। जन सेवा केंद्र पर अपने आधार कार्ड एवं आधार से जुड़े मोबाइल नंबर को लेकर जाए। साथ ही ई-केवाईसी कराने के लिए भारत सरकार के द्वारा एक मोबाइल ऐप भी विकसित किया गया हैl यह मोबाइल ऐप “गूगल प्ले स्टोर पर “पीएम किसान जी ओ आई” के नाम से डाउनलोड हो जाएगा एवं पीएम किसान योजना के लाभार्थी किसान इसका प्रयोग कर सकते हैं। इस “मोबाइल एप” के बारे में अपने विकास खंड के कृषि विभाग के कर्मचारियों अथवा ग्राम पंचायत में आयोजित होने वाले शिविर में भी जानकारी कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश के क्रम में प्रत्येक ग्राम पंचायत में अलग-अलग तिथियों पर विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कृषि विभाग सहित अन्य विभागों के कर्मचारी उपस्थित हो रहे हैं। उन्होंने किसान भाइयों से अपील किया है कि अपने ग्राम पंचायत में आयोजित होने वाले शिविर में अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर अपने पीएम किसान संबंधित समस्या का समाधान कराएं। साथ ही अपने ई-केवाईसी को अनिवार्य रूप से करा लें, ताकि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की किस्त निर्वाध रूप से प्राप्त होती रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments