
कांग्रेस कार्यालय पर हुआ नवनियुक्त जिला पदाधिकारियों का स्वागत
सलेमपुर,देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। कांग्रेस के नेतृत्व में ही देश के सभी वर्गों का चौमुखी विकास हुआ है।देश के दबे कुचले गरीबों व दलितों के विकास की चिन्ता सिर्फ कांग्रेस को ही है।उक्त बातें कांग्रेस कार्यालय पर जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त पदाधिकारियों के स्वागत कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष डॉ धर्मेन्द्र पांडेय ने कहा।उन्होंने कहा कि आज भाजपा के कुशासन से पूरे देश की आम जनता परेशान है। अब कांग्रेस के तरफ लोग आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं।जिला महासचिव मार्कण्डेय मिश्र ने कहा कि संगठन ने जो जिम्मेदारी सौंपी है उस पर खरा उतरने का भरपूर प्रयास सभी नवनियुक्त पदाधिकारी करेंगे।कांग्रेस के बिना इस देश का लोकतंत्र सुरक्षित नहीं रह सकता है। जिला सचिव शमशुल आजम ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस समाज के हर वर्ग की लड़ाई मजबूती के साथ लड़ेगी। जिला सचिव परमानन्द प्रसाद ने कहा कि दलित वर्ग का सबसे ज्यादा उन्नति कांग्रेस ने ही किया है। स्वागत करने वालों में सलेमपुर विधानसभा क्षेत्र के नेता भागीरथी प्रसाद,बदरे आलम,सत्यम पांडेय, रामविलास तिवारी, उदयनारायण तिवारी, मोहन प्रसाद,मनीष रजक,डॉ याहिया अंजुम, चुन्नू श्रीवास्तव, पृथ्वीनाथ पांडेय, रणजीत शुक्ला,अवधेश यादव ,मनोज पांडेय, सुरेंद्र यादव, विजयलाल, अभिमन्यु पांडेय,पीयूष कांक्षी, पिंटू कुमार, सैयद फिरोज अहमद, कार्तिकेय तिवारी ,रामवीर ,दयाशंकर यादव आदि प्रमुख रूप से शामिल हुए।
More Stories
मुहर्रम पर्व को लेकर चौकी मिलन समारोह में युवाओं ने दिखाए हैरतअंगेज करतब
महिला उत्पीड़न मामलों की जनसुनवाई 7 जुलाई को आयोग की सदस्य ऋतु शाही करेंगी सुनवाई
लखनऊ में हिन्दू समाज पार्टी का पुलिस कमिश्नर कार्यालय घेराव 6 जुलाई को