Monday, September 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजागरूकता से ही हर बीमारी से मिलेगी मुक्ति- जिलाधिकारी

जागरूकता से ही हर बीमारी से मिलेगी मुक्ति- जिलाधिकारी

ग्राम प्रधानों व उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्साधिकारियों, स्वास्थ्य कर्मियों को किया गया सम्मानित

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिले की 92 ग्राम पंचायतें टीबी मुक्त हो चुकी हैं। शनिवार को आईटीआई कॉलेज सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने इन 92 ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया। उन्होंने टीबी मुक्त ग्राम पंचायतों के प्रधानों को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। साथ ही, प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित अभियान के तहत 21 तथा परिवार कल्याण कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 27 चिकित्साधिकारियों, स्वास्थ्य कर्मियों और सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के तहत मेगा कैंप का भी आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि जिले को क्षय रोग मुक्त बनाने के लिए और अधिक प्रयास करने की आवश्यकता है। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से अपील की कि वे अपने गांवों में बड़े-बुजुर्गों, बच्चों और महिलाओं को टीबी के प्रति जागरूक करें तथा इसके बचाव के उपाय बताएं। उन्होंने कहा कि “जागरूकता ही हर बीमारी से मुक्ति दिला सकती है।” प्रधानमंत्री ने 2025 तक भारत को टीबी मुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। उन्होंने आमजन से अनुरोध किया कि यदि किसी व्यक्ति में टीबी के लक्षण दिखें तो उसे तुरंत सरकारी अस्पताल में जांच के लिए भेजें, जहां इस बीमारी का पूरा इलाज निशुल्क उपलब्ध है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने 1 अप्रैल 2025 से 30 अप्रैल 2025 तक प्रस्तावित विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के तहत द्वितीय अंतर्विभागीय समन्वय बैठक में सभी विभागीय अधिकारियों को गंभीरता और निष्ठा से इस अभियान के संचालन के निर्देश दिए। अभियान के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर बुखार, खांसी और टीबी के संभावित मरीजों की स्क्रीनिंग करेंगी और लोगों को जागरूक करेंगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश झा ने कहा कि ग्राम प्रधानों को संचारी रोग नियंत्रण अभियान में भी सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि जन सहभागिता, स्वच्छता और जागरूकता ही इस अभियान की सफलता की कुंजी है। कार्यक्रम में एसीएमओ आरसीएच डॉ. अजय शाही, डीटीओ राजेश कुमार, एसीएमओ डॉ. हरेंद्र कुमार, जिला मलेरिया अधिकारी सी.पी. मिश्रा, एडीपीआरओ श्रवण कुमार, डीपीएम पूनम, डीसीपीएम राजेश गुप्ता, डीएमसी विश्वनाथ मल्ल, उपेंद्र तिवारी सहित सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments