July 14, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

इंडो- नेपाल क्रॉस बॉर्डर जॉइंट सिक्योरिटी कोऑर्डिनेशन कमेटी द्वारा हुई ऑनलाइन बैठक

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। इंडो-नेपाल क्रॉस बॉर्डर ज्वाइंट सिक्योरिटी कोआर्डिनेशन कमेटी की ऑन-लाइन बैठक जनपद महराजगंज व सिद्धार्थनगर के वरिष्ठ अधिकारियों और नेपाल के रूपनदेही, कपिलवस्तु व नवलपरासी जिलों के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच संपन्न हुई।
बैठक में सीमा पर कानून व्यवस्था, सीमा द्योतक चिन्हों, नोमेंस लैंड के सुंदरीकरण, मानव तस्करी, नशीली दवाओं, शराब, खाद व अन्य वस्तुओं की तस्करी आदि को रोकने सहित विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने नेपाली प्रशासन के साथ सीमापार व्यापार को बढ़ाने पर और अवैध व्यापार और तस्करी में सलंग्न लोगों पर प्रभावी अंकुश लगाने पर चर्चा की। उन्होंने सीमारेखा की संवेदनशीलता को देखते हुए सीमा पर अतिरिक्त सतर्कता का भी अनुरोध किया। साथ ही सीमा से लगे क्षेत्रों में सत्यापन अभियान चलाने का भी अनुरोध किया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा नेपाल प्रशासन से श्रावण मास के दृष्टिगत श्रद्धालुओं के लिए निर्धारित मार्ग में नेपाली सीमा के अंतर्गत पड़ने वाले मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित कराने का भी अनुरोध किया गया। उन्होंने नोमेंस लैंड के सुंदरीकरण पर भी चर्चा की। साथ ही महाव नाला, तटबंधों की सुरक्षा, नदियों में जलस्तर आदि के विषय में सूचना साझा करने का भी अनुरोध किया, ताकि बाढ़ से बचाव हेतु आवश्यक इंतजाम किए जा सके।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि महराजगंज पुलिस द्वारा साझा की गई वांछित अपराधियों की सूची पर पर आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा। उन्होंने सीमापारीय तस्करी के संदर्भ में भी ज्वाइंट पेट्रोलिंग और सीमा पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने का अनुरोध किया।
बैठक में दोनों पक्षों ने सीमा पर कानून व्यवस्था बनाए रखने, सीमाद्योतक चिन्हों के सुदृढ़ीकरण, तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण के विषय में भी विस्तार से चर्चा की और समुचित कार्यवाही पर सहमति व्यक्त की। दोनो पक्षों ने परस्पर संवेदनशील और महत्वपूर्ण सूचनाओं को साझा करने पर भी सहमति व्यक्त की।
जिलाधिकारी ने बेहद सौहार्द्रपूर्ण और सकारात्मक माहौल में बैठक आयोजित करने के लिए रूपनदेही जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि भारत सरकार और भारतीयों के मन में नेपाल और नेपाली नागरिकों के प्रति अत्यंत सम्मान है। जिला प्रशासन महराजगंज और सिद्धार्थनगर की ओर से हम आश्वस्त करते हैं कि भारत और नेपाल के संबंधों को और बेहतर करने के लिए हमारी ओर से पूरा सहयोग किया जाएगा।
रूपनदेही के मुख्य विकास अधिकारी ने दोनो जिलों के वरिष्ठ अधिकारियों का बैठक में सम्मिलित होने के लिए आभार व्यक्त किया और नेपाल– भारत के बेहतर संबंधों के लिए लगातार सहयोग का आश्वासन दिया।
इस दौरान बैठक में डीएफओ निरंजन सुर्वे राजेंद्र, 66 वीं व 22 वीं बटालियन के कमांडेंट, अपर जिलाधिकारी (वि/रा) डॉ प्रशांत कुमार और उपजिलाधिकारी नौतनवां, उपजिलाधिकारी निचलौल व सीओ नौतनवां सहित वरिष्ठ अधिकारी सम्मिलित रहें।