March 14, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

गोवंश आश्रय स्थलो से सम्बंधित क्रियाकलापो का ऑनलाइन डाटा फीडिंग

कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)।
प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी ने बताया कि निराश्रित गोवंश आश्रय स्थल से सम्बन्धित विभिन्न कार्यकलापो का ऑनलाइन डाटा फिडिंग, गो आश्रय पोर्टल मोबाईल एप तथा धनराशि हस्तानान्तरण पी०एफ०एम०एस० के माध्यम से कराये जाने के सम्बन्ध में पशुधन अनुभाग-2 उ०प्र० शासन के शासनादेश के प्रस्तर 8 के अनुसार, जनपद स्तर पर पी०एम०यू० (प्रोजेक्ट मानिररिंग यूनिट) स्थापित किए जाने तथा सघन मानीटरिंग के निर्देश के क्रम में जनपद में स्थापित, पशु चिकित्सालय सदर-पडरौना में जनपदीय प्रोजेक्ट मानीटरिंग यूनिट की स्थापना कर दी गयी है।
उन्होंने बताया कि उक्त यूनिट के प्रभारी के रूप में अधिकारी / कर्मचारियों को नामित किया गया है, जो निराश्रित गोवंश से सम्बन्धित किसी भी समस्या के निस्तारण के लिए नोडल अधिकारी डा० अमर सिंह, उप मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, सदर पडरौना, कुशीनगर के मोबाईल
नम्बर 9935183611 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है। इसी क्रम में संजय कुमार श्रीवास्तव
पशुधन प्रसार अधिकारी, कठकुईयां
मो0 न0- 6394614315, सुनील चौहान कनिष्ठ सहायक का0मु0 प0 चि0अ0 9140198005,उन्होंने बताया कि प्रोजेक्ट मानीटरिंग यूनिट का समय प्रातः 10:00 से शाम 05:00 तक।
सम्पर्क सूत्र-9935183611, एवं
ई-मेल आई०डी०
singh.amar@gmail.com है।