पूर्व आवेदक भी कर सकेंगे पुनः आवेदन
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना समेत कई योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 24 जुलाई से शुरू होने जा रही है। यह जानकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मत्स्य पालक विकास अभिकरण ने दी।
उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना, निषाद राज बोट सब्सिडी योजना, सघन मत्स्य पालन हेतु एयरेशन सिस्टम स्थापना और उत्तर प्रदेश मत्स्य पालक कल्याण कोष योजना के अंतर्गत लाभार्थियों से आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी http://fisheries.up.gov.in पर 24 जुलाई से 14 अगस्त 2025 के बीच आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक योजना से जुड़ी परियोजनाओं का विवरण, इकाई लागत, आवेदन की प्रक्रिया और आवश्यक दस्तावेजों की सूची विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध है। यदि शासन स्तर से किसी योजना में कोई संशोधन किया जाता है तो संशोधित प्रावधान ही प्रभावी होंगे।
उन्होंने यह भी बताया कि पिछले वर्षों में रद्द या प्रतीक्षारत आवेदकों को पुनः आवेदन करने का अवसर दिया गया है। योजना से जुड़ी विस्तृत जानकारी कार्यदिवसों में विकास भवन स्थित मत्स्य पालक विकास अभिकरण कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।