कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)
मंगलवार को जिला समाज कल्याण अधिकारी विपिन पाण्डेय ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2022-23 में दशमोत्तर अनुसूचित जाति,सामान्य वर्ग छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत द्वितीय चरण हेतु छात्र,छात्राओं द्वारा आन लाइन आवेदन करने का दिनांक 08 जुलाई 2022 से 07 नवम्बर 2022 निर्धारितकिया गया है तथा छात्र छात्राओं द्वारा 10 नवम्बर 2022 तक आवेदन पत्र संस्थान में जमा करने हेतु समय निर्धारित की गयी है। साथ ही संस्थान द्वारा दिनांक 15 नवम्बर 2022 तक छात्रों द्वारा किए गये आवेदन पत्र को अग्रसारित करने की तिथि निर्धारित की गयी है। जनपद में अब तक छात्र, छात्राओं द्वारा कुल 13799 आवेदन पत्र फाइनल सब्मिशन किया गया है, परन्तु अब तक 5433 आवेदन पत्र ही अग्रसारित किया गया है। वर्तमान रिपोर्ट के आधार पर अनुसूचित जाति, सामान्य वर्ग के कुल 8366 आवेदन पत्र लम्बित है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि जनपद के समस्त दशमोत्तर कक्षा को संचालित करने वाले संस्थानों के संस्थाध्यक्षों से अनुरोध है कि छात्र/छात्राओं से समस्त दस्तावेज मंगाकर जाँच करते हुए अन्तिम तिथि दिनांक 15 नवम्बर 2022 तक अनिवार्य रूप से डाटा अग्रसारित करने का कष्ट करें। अगर कोई भी पात्र छात्र / छात्रा छात्रवृत्ति से वंचित होते हैं तो उसकी समस्त जिम्मेदारी संस्थान की होगी।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती