December 24, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पूर्वदशम् छात्रवृत्ति (कक्षा 9-10) योजनान्तर्गत आनलाइन आवेदन प्रारंभ

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
जिला समाज कल्याण अधिकारी विनय कुमार ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2023-24 में पूर्वदशम् छात्रवृत्ति (कक्षा 9-10) योजनान्तर्गत आनलाइन आवेदन से लेकर वितरण तक प्रस्तावित समय-सारिणी निर्गत किया गया है। इसके अंतर्गत सम्बन्धित विद्यालयों द्वारा मास्टर डाटा 07 अगस्त 2023 से 08 सितम्बर 2023 के बीच तैयार किया जाना है एवं जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा सत्यापन 08 अगस्त 2023 से 15 सितम्बर 2023 तक तथा छात्र / छात्राओं द्वारा आन लाइन आवेदन 10 अगस्त 2023 से 10 अक्टूबर 2023 तक तथा जनपदीय छात्रवृत्ति स्वीकृति समिति द्वारा शुद्ध एवं संदेहास्पद डाटा को डिजिटल हस्ताक्षर से लॉक/अग्रसारित 01 नवम्बर 2023 से 20 दिसम्बर 2023 तक किया जाना हैं।जिला समाज कल्याण अधिकारी ने जनपद में संचालित समस्त पूर्वदशम शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्य / छात्रवृत्ति नोडल अधिकारी को अवगत कराया है कि शासन द्वारा जारी समय-सारिणी के अनुसार शैक्षिक सत्र 2023-24 हेतु छात्रवृत्ति योजना का प्रचार-प्रसार कराते हुए सुसंगत शासनादेशों / छात्रवृत्ति नियमावली में उल्लिखित प्राविधानों के अनुसार पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजना का क्रियान्वयन ससमय करना सुनिश्चित करें ।